विश्व युद्ध की आहट
*********
ताइवान ने अपनी सीमा में घुसे 5 चीनी फाइटर सुखोई में से 1 को मिसाइल से उड़ा दिया जिसके बाद बचे 4 वापिस भाग गए । इसके बाद चीन ने लद्दाख बॉर्डर पर सुखोई जेट की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है , लेकिन उधर ताइवान ने इमरजेंसी मीटिंग करते हुए अमेरिका से मदद मांग ली है जिसके बाद अमेरिकी बमवर्षक B2 को नवल बेस में अलर्ट कर दिया गया है ।
उधर चीन ने 2 मिसाइलें दागी थी जो पता नही किधर गिरी। ताइवान ने हमले के बाद भारत की ही तरह रणनीति अपनाते हुए शांत बैठा है और कोई भी बयान जारी नही किया है जिसके कारण चीन भी कुछ नही कह पा रहा है । 
चीन ने रूस के विदेश मंत्री से बात करके सहयोग मांगा , जिसका रूस ने कोई जवाब नही दिया है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बहुत बड़ी घटना है जो तीसरे महायुद्ध का आगाज के रूप में देख़ी जा रही है । फिलहाल चीन के विरुद्ध कई मोर्चे खुलने की तैयारी हो चुकी है जिसके संकेत आज से मिलने शुरू हो गए हैं । 
आगे देखते है क्या होता है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने