बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के अनुरोध को योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है यानि की लखनऊ में गोमती नदी के किनारे 1.160 एकड़ क्षेत्रफल में 50 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण होगा | इसके लिए 6.5 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी गयी है | आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की विशेष सचिव माला श्रीवास्तव ने विधायक को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है ।
आपको बता दे की विधायक ने एक मई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ में पार्क बनाकर उसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी आदि महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाने का सुझाव दिया था और यहां सभागार बनाने का भी अनुरोध किया था।
इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से इसकी कार्ययोजना बनाने को कहा था। प्राधिकरण अब बसंत कुंज योजना में गोमती नदी किनारे 1.160 एकड़ क्षेत्रफल में राष्ट्र प्रेरणा स्थल निर्माण की कवायद शुरू की है । आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की विशेष सचिव माला श्रीवास्तव ने पत्र के जरिए इसकी जानकारी दी गई ।
इस प्रेरणा स्थल में महापुरुषों की 72 फिट ऊंची प्रतिमाएं लगेंगी। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रेरणा स्थल में मल्टी एक्टिविटी सेंटर, बटरफ्लाई गार्डन, फलों का बाग, फूड कोर्ट, हाट एंड क्राफ्ट बाजार, कैफे, हर्बल गार्डन, किड्स प्ले एरिया, साइकलिंग एंड जांगिग ट्रैक, लोटस एंड डक लेक, योग जोन, ओपन थियेटर, सफारी जोन और फुट ओवर ब्रिज आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know