वाराणसी। देश के पुर्व प्रधानमंत्री,किसानो के मशीहा,लोक दल के संस्थापक स्व चौ चरण सिंह के राजनैतिक उत्तराधिकारी वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक दल मा चौ सुनील सिंह जी के निर्देश पर 22 सितम्बर 2020 को राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व मे वाराणसी के जिलाधिकारी को लोक सभा और राज्यसभा से पारित किसान विरोधी अध्यादेशो को समाप्त कराने सहित चार सुत्रिय मांग पत्र, एसीएम चतुर्थ को महामहिम राष्ट्रपति के लिये ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवमाणि त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी धनेश पटेल,सुरेश गुप्ता,विजय सरोज,राज कुमार राम,लाले मौर्य,फूल चंद बिन्द सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
चार सुत्रिय ज्ञापन
1-केन्द्र सरकार द्वारा माह जून 2020 मे किसान विरोधी दो अध्यादेश लाया गया और मानसून सत्र मे लोक सभा तथा राज्यसभा मे बिना बहस कराये संख्याबल के आधार पास करा दिया गया। इस अध्यादेश से देश के नामचीन व्यापारियो/निजी कम्पनियो को ही फायदा पहुचाने का कुत्षित प्रयास केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है।
कृषि उपज व्यापार व वाणिज्य (संवर्धन और सुबिधा) विल 2020 और कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विल 2020 नामक दोनो अध्यादेश से किसानो को गुलाम बनाने की साजिश है।
उपरोक्त दोनो अध्यादेशो में किसानो को महगाई के आधार पर समर्थन मुल्य को आधार नही बनाया गया है। परिणाम स्वरुप किसानो को फसलो का उचित मूल्य नही मिलेगा। समर्थन मुल्य से कम दाम पर खरीद करने पर अपराध माना जाये और किसानो के हित मे मुकदमा दर्ज़ किये जाने का प्रावधान लागू हो ताकि किसानो को अपने ही खेत/उपजाऊ जमीन से फस्लोत्पादन के समय नामचीन व्यापारियो/निजी कम्पनियो के हाथो बधुआ मज़दूर बनने से रोका जा सके।
इस लिए कृषि से जुड़े दोनो उपरोक्त विल किसान विरोधी है और काले कानून के संज्ञा वाचक है। जिन्हे किसान हित मे तत्काल समाप्त किया जाना न्याय संगत है।
2- कृषि क्षेत्र मे आवश्यक वस्तु की श्रेणी से भंडारण की सीमा समाप्त कर दिये जाने से नाम चीन कम्पनियो/औद्यौगीक घरानो द्वारा फस्लोत्पादक किसानो से फल,सब्जियो सहित तमाम कीमती फसलो को सस्ते मुल्य पर खरीद कर प्रचुर मात्रा मे भंडारण करते हुये ऊचे दमो मे व्यापारियो को बेचा जायेगा और काला बाजारी भी किया जायेगा। जिससे सममजिक समरसता और समाजिक शद्भाव तथा आपसी भाईचारा समाप्त होगी। अमीरी और गरीबी के बीच तनाव बढ़ेगा।
3-देश व प्रदेश मे स्थापित मंडियो के रख रखाव,विकास,के मद मे मिल रहे सरकारी धन को समाप्त न किया जाये और मंडियो को निजी हाथो मे न दिया जाये।
4.वाराणसी जनपद के चिरईगाव विकास खण्ड के बीकापुर गाव के सहदेव तिवारी सहित कुल 06 किसानो पर बिडीओ चिरई गाव की सह पर बीकापुर के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा चौबेपुर थाने मे 14 सितम्बर 2020 को पशू क्रूरता अधिनियम के तहत झुठा मुकदमा दर्ज़ कर दिया गया। जब की गाव के किसानो ने बिडीओ चिरई गाव व मुख्य पशू चिकित्साधिकारी के मौखिक निर्देश पर गोबंशो को गाव के सामुदायीक केन्द्र पर एकत्र कर के नगर निगम गो शाला मे गोबंशो को शिप्ट कराने मे प्रसाशन की मदत की थी। इस लिये किसानो पर दर्ज झूठे मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाना न्याय संगत होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know