विश्व में कोरोना
वायरस की पहचान कोविड-19 के अलावा चीन के वुहान शहर से भी | ऐसा शहर जिसे कोरोना
का जन्मदाता कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी | तबाही का ऐसा मंजर विश्व को
तोफे के रूप में इस शहर ने दिया जिसका न केवल कई पीढ़ियों तक प्रभाव दिखेगा बल्कि
लोगो की मानसिकता के साथ-साथ कार्य प्रणाली भी 90 डीग्री परिवर्तित हो गयी है |
अभी भी भय और डर का माहौल करोड़ो लोगो में गहराई से व्याप्त है | जब कोरोना की
शुरुआत देश में हुई थी तो हम अनिश्चितताओं में थे और अब जमीनी जरूरतों के लिए
मुश्किल घडी में भी कार्यरत है शायद व्यक्तिगत आवश्यकताओं के साथ साथ सामाजिक और
आर्थिक आवश्यकता भी यही है | पर दुसरे पहलू को भी हमें याद रखना है, भले ही लोग
सरकारे दावा करें की इस वायरस से मृत्यु दर काफी कम है पर वास्तविकता को झूठलाया
नहीं जा सकता वो है असामयिक लोगो की मृत्यु वो भी इस वायरस की वजह से |
हमारी निश्चिन्तता
ही हमें लापरवाही के लिए प्रेर्रित करती है और परिणाम में हमें जो मिलता है वो कई
रूपों में घातक होता है | चीन के वुहान शहर में कोरोना संक्रमण के कुल 50,340 केस
सामने आये थे जिनमे से 46471 लोग इस वायरस से ठीक हुए थे जबकि मृतकों की संख्या
3869 रही है वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अब तक 48136 लोग
कोरोना संक्रमित हो चुके है जिनमे से 37772 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके है जबकि
9746 लोगो का इलाज अभी भी चल रहा है इनमें से अधिकांश लोगो का इलाज घर पर चल रहा
है जबकि 618 लोगो की मृत्यु इस वायरस से हो चुकी है | पिछले 24 घंटे में 969 नए
संक्रमित रोगी मिले है यानि की संक्रमण की गति को देखते हुए कहा जा सकता है की
आगामी कुछ दिनों में लखनऊ न केवल वुहान शहर की संख्या के बराबर संख्या हो जाएगी
बल्कि अभी भी भविष्य स्पष्ट नहीं है |
वुहान शहर में सीमित
समय में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया गया था जबकि लखनऊ में अभी भी संक्रमण की
स्थिति पर नियन्त्रण नहीं है और जिस गति से यह संक्रमण बढ़ रहा है आगामी कुछ दिनों
में प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन सकता है | हालाँकि सुकून की बात यह है की
कोरोना संक्रमण से मृत्यु वुहान की तुलना में काफी कम है पर नियन्त्रण की स्थिति
अभी भी यहाँ नहीं है ऐसे में यह संभव है की लखनऊ शहर को कोरोना अधिक नुकशान पहुंचा
सकता है | ऐसे में जरूरत है की सरकार भविष्य की संक्रमण संख्या का आकलन करके उचित
नियोजन के साथ कार्यवाही की नीति पर कार्य करना अभी से शुरू कर दे | यह इसलिए भी
जरुरी है की प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण की संख्या लखनऊ जिले में ही है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know