सरकारी अधिकारी अपने काम में कैसे लापरवाही
बरतते है जिन्हें मुख्य मंत्री या किसी अन्य अधिकारी का डर नहीं रहा | डालीगंज में ढलाईघर के पास एक प्लाट
के बाहर नगर निगम के कर्मचारी अस्थाई पड़ाव घर बना दिया है । उसके आसपास घरों में बदबू पहुंच
रही है । स्थानीय
लोगों ने नगर निगम के साथ मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की । शिकायत के बाद निस्तारण
में समाधान हुआ बताया गया जबकि मौके पर स्थिति जस की तस बनी हुई है |
स्थानीय लोग अब इतने परेशां हो गए है की नगर निगम का दफ्तर घेरने का मन बना रहे हैं । यहां के निवासी अतुल जैन ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को मना करने के बाद भी वह खाली प्लाट के गेट पर कूड़ा डालकर चले जा रहे हैं । कूड़े का उठान में तीन-चार दिन बाद हो रहा है । कूड़े के बदबू से सांस लेना मुश्किल हो गया है ।
ऐसे अव्यवस्था से लोग डरे हुए है उन्हें भय है की कूड़े से संक्रामक रोग फैल सकता है । अब नगर निगम के जोनल कार्यालय या नगर आयुक्त का घेराव कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know