कोरोना से लड़ाई में सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन का योगदान

दिल्ली: आज के समय में जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है, ऐसे में भारत सरकार जनता की मदद के लिए बेहतरीन और कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही है। इस वैश्विक महामारी के प्रकोप को मिटाने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोग और सामाजिक संगठन भी पीछे नहीं हट रहे है। इसी दिशा में सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन एवं लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन ने डिस्पोजेबल मास्क, पी पी ई किट्स,  सैनिटाइज़र और ऑक्सीमीटर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को प्रदान किए l अनिल  भारद्धाज सलाहकार  भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण  ने सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओ के द्धारा किए गए इस सामाजिक सेवा की सरहाना करते हुए कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ में उन्होंने यह भी कहा की कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए बच्चो और महिलाओ की स्वछता एवं स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। कोरोना से लड़ाई में बाहरी सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी है।  सी एस आर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल  ने कहा  की कोरोना से लड़ने में स्वास्थ्य संस्थाए और सामाजिक  संगठन एक साथ मिलकर निर्णायक भूमिका अदा कर रहे है। सपना शर्मा कार्यक्रम सहयोजक एवं लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने