लखनऊ के चिनहट थाने इलाके मे लगभग 75 लाख की अवैध शराब बरामद। डीसीपी चारु निगम के नेतृत्व में चिनहट एसएचओ धनन्जय पांडेय और उनकी टीम ने किया अवैध फैक्टरी का भांडा फोड़।
बता दे लंबे समय से राजधानी में अवैध तरीके से चल रही थी फैक्टरी। सौरभ मिश्रा, अनूप जयसवाल नाम के दो अभियुक्त हुए गिफ्तार।
अभी कई लोगो की तलाश में पुलिस की खोजबीन जारी है।
न केवल अवैध तरीके से बन रही थी शराब बल्कि रजिस्टर कंपनी का नाम किया जा रहा था इस्तेमाल।
रॉयल चैलेंजर्स , विंडीज नाम की रजिस्टर देशी शराब का नाम कर रहे थे इस्तेमाल। अवैध तरीके से चल रही देशी शराब की फैक्ट्री का मुख्य आरोपी आदित्य कुमार फिलहाल फरार।
अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री में सौरभ मिश्रा, अनुज जयसवाल, आदित्य कुमार, गुलशन, उर्फ गुलू , अभिषेक, सिंह उर्फ रिंकू सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बबलू ,अंकित, अमित थे शामिल। फिलहाल दो अभियुक्त की अभी हुई है गिरफ्तारी बाकी फरार है।
राजधानी के देशी शराब के ठेके पर होती थी शराब की सप्लाई। फैक्ट्री को चला रहे 10 अपराधियों मे दो की हुई गिरफ्तारी 8 फरार। राजधानी में जगह बदल बदल कर बनाई जा रही अवैध तरीके से शराब।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know