उपजिलाधिकारी आवास के पीछे अवैध कब्जा किये हुए रह रहे ग्रामीणों ने 5 अक्टूबर के अंदर खाली करने के लिए जिला प्रशासन से मांगी मोहलत
ज्ञानपुर। भदोही के जिला मुख्यालय सरपतहां से सटे सड़क के पास जोरई में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।प्रशासन द्वारा दर्जनो अवैध मकानों के ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की थी ।
रविवार को भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मकानों पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इसके साथ ही साथ उपजिलाधिकारी आवास के पीछे अवैध कब्जा करके रहे लोगो के घर पर टीम पहुँची । तो वँहा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मोहलत मांगा गया। ग्रामीणों ने कहा कि हम 5 अक्टूबर के अंदर जमीन को खाली कर देंगे। एडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया की विरोध करने वाले ग्रामीण अपनी भूमि से अलग हटकर के निर्माण किया है जिसके कारण यह कार्रवाई शुरू है सभी को पहले से नोटिस जारी किया गया हैं ,सभी लोगो को अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दे दी गयी हैं। आगे भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर एएसपी आरके वर्मा, एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव, सीओ भूषण वर्मा, तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी और पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know