गौतम बुद्ध नगर रोजाना कोरोना के मामले बढते जा रहे है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की शाम तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,126 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार की शाम को एक बार फिर जिले में कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी कर दी है।
सुहास एलवाई और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कंटेनमेंट जोन लिस्ट के अनुसार, अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढकर 377 हो गई है। जिसमें पहली श्रेणी में 356 और दुसरी श्रेणी में 21 कंटेनमेंट जोन हो गए है। पहली श्रेणी में वो स्थान है। जहां पर 500 मीटर के दायरे में सिर्फ एक ही कोरोना संक्रमित मरीज हो और दूसरी श्रेणी में वो स्थान है, जहां पर दो या दो से ज्यादा कोरोना मरीज 500 मीटर के दायरे में हो।
इसके अलावा जहां पर पिछले 28 दिनों में कोई भी नया कोरोना मरीज नही मिला है। वहां के स्थान को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर कर दिया है। जिससे जिले के निवासियों को कोई भी परेशानी ना हो। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है। जिले में इस समय 9,126 में से 1599 एक्टिव केस है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know