कोरोना काल में मरीजों के लिए संजीवनी बनी 108 एंबुलेंस
चालक सबे आलम
ई.एम.टी रियासत अली ने दिखाई हिम्मत
108 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार व जयविंदर सिंह जिला प्रभारी गाजियाबाद ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने पर एंबुलेंस चालकों में मैं भी संक्रमित होने का डर हो गया था जिसको लेकर एंबुलेंस चालकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों को ले जाने से कदम भी पीछे हटाए । ऐसे में गाजियाबाद जनपद में 108 एंबुलेंस चालक सबे आलम ईएमटी रियासत अली ने हिम्मत दिखाई और सबसे पहले कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया इसके बाद अन्य चालकों का हौसला बढ़ गया और वह भी कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए ।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गाजियाबाद जनपद में मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा संजीवनी बनकर सामने आई जिन्होंने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा कर उपचार दिलाने के लिए 24 घंटे सेवा में तैयार हैं जिसमें गाजियाबाद जनपद में 108 एंबुलेंस की 17 और ए एल एस की दो एंबुलेंस हैं। एंबुलेंस की गाड़ियां लोगों की सेवा में लगाई गई है जो सूचना दिए जाने के मात्र 15 मिनट में पहुंच कर लोगों को उपचार दिलाने का काम कर रही हैं मार्च माह में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने के बाद जारी किए गए लॉकडाउन में सब कुछ बंद कर दिया गया था जहां सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की अनुमति दी गई थी नई कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोगों ने एक-दूसरे के नजदीक जाना बंद कर दिया था इसके अलावा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के मामले मामलों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की टेंशन भी बढ़ा दी थी ऐसे में गाजियाबाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग में संचालित 108 एंबुलेंस की 17 और ए एल एस की 2 गाड़ियों के चालक अपनी जिम्मेदारी पर डटे रहे जिन्होंने कोरोना के को खौफ को भूलकर पूरी सावधानी से लोगों की सेवाओं में जुटे रहे। जिसमें शमशेर अहमद नरेश कुमार मनोज कुमार विपिन कुमार रामगोपाल यादव रिंकू यादव संजू शहजाद जय नारायण जमशेद अन्य चालक व ई.एम.टी पूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
गाजियाबाद जनपद में अब तक लगभग 5072 मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा सेवा दी जा चुकी है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know