कोरोना वायरस की बढ़ती संक्रमण संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े निर्णय लेते हुए एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये है ।


अब उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर को प्रभावी रूप से क्रियाशील किया जाएगा ।

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर द्वारा दिन में दो बार दूरभाष से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाएगी ।

‘108’ एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ सरकारी चिकित्सालयों तथा मेडिकल काॅलेज की कुल एम्बुलेंस का 50 प्रतिशत कोविड मामलों में तथा शेष 50 प्रतिशत नाॅन कोविड मामलों में उपयोग किया जाएगा ।

कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर सम्बन्धित कोविड चिकित्सालय में बेड उपलब्ध कराया जाएगा ।

कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतना आवश्यक है, किसी को भी महामारी फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती । लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

कानपुर नगर की चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने तथा वेन्टिलेटर बेड्स की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश सरकार ने दे दिए है ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता को सूखा राशन दिया जाए, मेरूण्ड गांवों में राशन किट वितरित की जाएगा ।

प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान का प्रभावी संचालन जारी रखा जाएगा ।

सरकार के इस निर्णय से लोगो का हित पहले से अधिक मजबूती से सुरक्षित होगा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने