कल की अप्रत्याशित तेजी के बाद आज कोरोना संक्रमण के नए रोगियों की संख्या में तेजी से कमी आई है आज लखनऊ में 363 नए कोरोना संक्रमित मिले है | अब लखनऊ में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़ कर 8340 हो गयी है | लखनऊ की कई नई कालोनियों में संक्रमण अब फैलने लगा है |

आज तक कुल सक्रीय केस की संख्या 4149 हो गयी है जबकि इस वायरस से ठीक होने वालो की संख्या 4090 है | शहर के अधिकांश अस्पतालों में बेड फुल होने की कगार पर है | कम लक्षणों वाले संक्रमितो जिनकी संख्या 20 प्रतिशत के पास है वो अपना इलाज घर पर करा रहे है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने