लखनऊ में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन प्रतिदिन
बिगडती चली जा रही है वजह संक्रमितो की संख्या में वृद्धि होना है | हालाँकि
प्रशासन और सरकार अपनई समस्त शक्तियों और युक्तियो को व्यवाहर में लाकर इसे
नियंत्रित करना चाहते है पर अभी सफलता प्राप्त नही हो पाई है |
आज लखनऊ में नए 663 नए कोरोना संक्रमित मिले है जो कल की अपेक्षा थोड़ा कम है पर संख्या की गति निश्चय ही प्रश्न का विषय है | अब लखनऊ में कुल संक्रमितो की संख्या 12 हजार के पार हो गयी है जबकि इस संक्रमण से अब तक 6300 लोग ठीक भी हो चुके है | हालाँकि इस वायरस से मरने वालो में प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी रहे है ऐसे में भी लोगो में अपने जीवन के प्रति सतर्कता का अब आभाव दिख रहा है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know