लखनऊ में बढ़ती कोरोना संक्रमण संख्या से सभी चिंतित है आज 621 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले है |  कुल सक्रीय केस की संख्या 7039 हो चुकी है | कई समस्याओ के बाद अब यह बड़ी समस्या आ रही है की डॉक्टर्स की थोड़ी कमी उपलब्ध बेड के अनुपात में हो रही है | पर असली चिंता का विषय लखनऊ समेत पूरी दुनियां के लिए कुछ और है |

भारत में बढ़ती संक्रमण संख्या और मौत के आकडे डराने वाले है जबकि वास्तविकता अभी आनी बाकि है दुनियां भर के कई एक्सपर्ट और रिसर्च एजेंसियों का मानना है की ठण्ड के महीनो में कोरोना संक्रमण की सेकंड वेब आ सकती है जो अभी चल्र रहे संक्रमण से कही अधिक तेजी से बढ़ेगी बल्कि मारक छमता भी तेज होगी |


दुनियां भर के सभी संघटनो ने इस बात के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है | जबकि कोरोना इलाज के लिए रूस द्वारा बनायीं गयी दवा को लेकर विवाद सामने आ रहा है | विश्व स्वास्थ संगठन ने भी इसे जल्दबाजी कहा है उनका मानना है की रूस को सारे प्रक्रियाओ का पालन करना चाहिये था |


सौ वर्षो पहले आई महामारी ने भी दूसरी वेब में खतरनाक रूप दुनियां भर में दिखाया था | आम जनता सरकार को इस विषय पर सोचने और नीति बनाने की जरूरत है क्यंकि संचारी रोग ठण्ड के मौसम में तेजी से बढ़ते है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने