समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्य
मंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और भारतीय जनता
पार्टी पर जोरदार हमला बोला हुआ है | उनका कहना है की उत्तर प्रदेश में भाजपा का
मानना है की ठोको से ही कम चलता है ऐसे में अपराधियों को सिर्फ ठोको की नीति में
विश्वास करते है ऐसे लोग प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था को सुधार की बात सोच ही नहीं
सकते |
सरकार ने डायल 100, रिस्पांस सिस्टम को और बेहतर
क्यों नहीं किया | अगर ठोको
नीति पर ही भरोसा करते रहेंगे तो पुलिस व्यवस्था को कैसे बेहतर करेंगे। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार को
आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चीन
कभी भी भारतीय जमीन से पीछे नहीं
हटेगा। सरकार को डिप्लोमैटिक फ्रंट पर काम करना चाहिए और सबसे बड़ी बात है जनता को
सच बताना चाहिए कि हमारी कितनी जमीन छिन गई। भाजपा सरकार जनता से सच छिपा
रही है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know