जिला अधिकारी लखनऊ ने यह आदेश पारित किया है की कल पब्लिक ट्रांसपोर्ट लखनऊ में चालू रहेगा इसके पीछे वजह यह है की बीएड की परीक्षा है जिसमे 35 हजार परीक्षार्थी शहर में परीक्षा देने आने वाले है ऐसे में उन्हें इसकी बेहद जरूरत होगी |

पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है ।

कोरोना वायरस के चलते, परीक्षा से एक दिन पहले शाम को सभी केन्द्रों के परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद केन्द को लॉक कर दिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएंगे। बैठने की व्यवस्था सभी केन्द्रों पर फ्लैक्स छपवा कर होर्डिंग के रूप में लगाया जाएगा जिससे आसानी से पढ़ने में आ जाए। 

10 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने