लखनऊ जिले में अब कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़ कर 10000 के पार हो गयी है । कानून मंत्री समेत कई दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके है । संक्रमण की गति चौकाने वाली है । इस वायरस की वजह से अब तक 124 लोग अपनी जान गवां चुके है । आईये देखते है संक्रमण की बढ़ती गति को जो अवश्य ही आपको भी आश्चर्य चकित कर देगी ।

1 से 1000 तक संक्रमण की संख्या को लखनऊ में पहुचने में 109 दिनों का समय लगा । मार्च 11 से जून 27 की अवधि लगी ।

1001 से 2000 तक संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा । जून 28 से जुलाई 10 के बीच मे यह संक्रमण में वृद्धि हुई ।

2001 से 3000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 6 दिनों का समय लगा । जुलाई 11 से जुलाई 16 की समयावधि में यह हुआ ।

3001 से 4000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 4 दिनों का समय लगा । जुलाई 17 से जुलाई 20 की समयावधि में यह हुआ ।

4001 से 5000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 3 दिनों का समय लगा । जुलाई 21 से जुलाई 23 की समयावधि में यह हुआ ।

5001 से 6000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 3 दिनों का समय लगा । जुलाई 24 से जुलाई 26 की समयावधि में यह हुआ ।

6001 से 7000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 3 दिनों का समय लगा । जुलाई 27 से जुलाई 29 की समयावधि में यह हुआ ।

7001 से 8000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 2 दिनों का समय लगा । जुलाई 30 से जुलाई 31 की समयावधि में यह हुआ ।

8001 से 9000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 3 दिनों का समय लगा । अगस्त 1 से अगस्त 3 की समयावधि में यह हुआ ।


9001 से 10000 संक्रमितों की संख्या पहुचने में मात्र 2 दिनों का समय लगा । अगस्त 4 से अगस्त 5 की समयावधि में यह हुआ ।

21 से 40 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत कोरोना संक्रमित है लखनऊ में ।

मात्र 32 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुई है इस वायरस से जबकि 68 प्रतिशत संक्रमित पुरुष है ।

दस वर्ष की आयु से कम 383 बच्चे कोरोना से अब तक संक्रमित हुए है ।

लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 10141 तक पहुच चुकी है और जिनमे से 5504 लोग इस वायरस से ठीक हुए है । 4513 लोगो का इलाज चल रहा है । बढ़ती संख्या और गति दोनो सरकार और निवासियों के लिए चिंता का विषय है ।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने