रक्षा बंधन का त्योहार देश मे जोर सोर से मनाया जा रहा है । लोगो ने इसकी तैयारी बेहतर ठंग से की है। इस कोरोना काल मे न केवल आपसी प्यार बढ़ा है बल्कि लोगो की अहमियत भी बढ़ी है । हालांकि कोरोना के अनेको नकारात्मक प्रभाव रहे है ।
क्या आपको पता है सही मुहर्त में कार्य करना आपको दुगुना लाभ और सुख देने वाला होता है । जी हा यह बात बिल्कुल सत्य भी है । ग्रह नक्षत्रों के तालमेल से मुहर्त बनता है और इससे लाभ हानि का पलड़ा बड़ा या छोटा होता है ।
आज रक्षा बंधन को मनाने की अत्यंत शुभ घड़ी दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से 4 बजकर 42 मिनट है । शाम की शुभघडी 7 बजकर 7 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक भी शुभघडी है । सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक का समय राखी बांधने के लिए प्रतिकूल रहेगा अतः उस समय तक राखी बाँधने से बचे ।
हालांकि आज पूरे दिन आप रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा सकता है पर शुभघडी का अपना विशेष महत्व होता है । विशेषज्ञों की जानकारी पर यह शुभ घड़ी का समय दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know