लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सुनील सिंह ने रविवार को आयोजित वेविनार मिटिंग मे अपने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश मे गाव से लेकर नगरों तक की आम जनता बढ़ती वेरोजगारी और महगाई से कराह रही है। किसानो को उनकी उपज का मूल्य नही मिल रहा है। खाद की काला बाज़ारी होने से किसानो को खाद उचित मूल्य पर नही मिल पा रही है। अधिकारी निरंकुश हो चुके है।
उन्होने कहा कि अन्नदाता किसानो के साथ यूपी सरकार छल,कपट की राजनीति कर रही है। इस समय उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यो मे जल प्रलय होने से लाखो हेक्टेयर की फसल एक ओर जहा नष्ट हो गई वही लाखो किसानो के घर व मवेशी आदि पानी की तेज धार मे बह गये है। सरकारे तत्काल पीडित किसानो व गरीबो को मुआवजा दे।
उन्होने लोक दल के सभी पदाधिकारियो का आह्वाहन करते हुये कहा कि 28 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो के समक्ष 2 या 3 की संख्या मे लोक दल के कार्यकर्ता,पदाधिकारी ज्ञापन सौपेंगे।
इस वेविनार मे राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय,हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप होड्डा,महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर मिश्रा,प्रवीण श्रीवास्तव,फरिदकलाल,यामीन नियाज़ खान,विपिन सिंह,घनश्याम ओझा,पंकज द्विवेदी,अभिनव पान्डेय,गुणाकर पान्डेय,पवन सिंह,सलाहूद्दीन,हरेंद्र सिंह,ललित राजपूत,सोमेन्द्र गुप्ता,आदि राज्य स्तरीय,मंडलीय,जिला स्तरीय पदाधिकारीयो ने भाग लिया। वेविनार मिटिंग का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know