कृष्ण नाम मन को असीम सुकून और शांति देने वाला है साथ ही आपको जीवन के पथ पर आगे बढ़ने और चुनैतियों का सामना करने की असीम शक्ति प्रदान करता है | आप उनके बचपन को देखकर मोहित हुए बिना नहीं रह सकते जबकि युवा अवस्था का कौशल देखकर आपको बड़े से बड़े संघर्षो का सामना करने की शक्ति मिलती है | कंस को सुधरने के लिए कई अवसर दिया पर सामान्य न होने पर अंततः उसका वध किया | अधर्मी अन्यायियो को संकलित करके उनका अंत कर समाज और देश को यह सीधा मेसेज भी दिया की सत्य और न्याय ही इस समाज में सर्वोपरि है | 

धर्म, जाति और मजहब के सभी परिभाषाओ से कही उपर श्री कृष्ण का चरित्र और कार्य रहा है पांडवो के हितो की रक्षा के लिए उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से हथियार न उठाते हुए भी उन्हें सफलता के साथ- साथ इतिहास में अमर कर दिया | अपने कई शत्रुओं को कई अवसर इसलिए दिया की वो अधर्मियों को संकलित कर सके और उनका अंत एक समय पर हो सके | किसी धर्म का प्रचार प्रसार करने के वजय सत्य और जीवन के मुलभुत सिधान्तो को उन्होंने लोगो में प्रचारित और प्रसारित किया है |

कृष्ण जन्माष्टमी देश के साथ साथ विदेशो में भी धूम-धाम से मनाई जाती है | यह लोगो में उनके प्रति विश्वास और आस्था का सीधा संबंधो की वजह से है | बिगड़े हुए काम भी कृष्ण के स्मरण से सही हो जाते है | आप को दुनिया की कई किताबों के जो सीख और अनुसरण योग्य बाते नहीं मिलेगी वो आपको श्रीमद्भागवत में मिलेगी जिसकी रचना में निहित एक एक शब्द शक्ति से न केवल परिपूर्ण है बल्कि आपके जीवन को बदलने की शक्ति भी रखते है |

अपने अंत समय में श्री कृष्ण ने मन में यह भी विचार किया की समाज में सत्य स्थापित हो चूका है पर यदि यादव कुल में कही घमंड और एकाधिकार की बात आ जाएगी तो फिर से अधर्म प्रभावी हो जायेगा इसके निदान के लिए अंत समय में सभी का अंत कर अपने सांसारिक जीवन को भी समाप्त कर सीधा लोगो में प्रेरणा दी की कर्म और सामाजिक आवश्यकता सर्वोपरि है ऐसे में कृष्ण एक माध्यम है जो आज जन जन में बसे हुए है | जब आप अच्छा कर्म करते है तो निसंदेह ईश्वर के सिधान्तो का विकास होता है |

आइये इस जन्माष्टमी हम इस बात की प्रेरणा ले की हम और नजदीक से श्री कृष्ण को न केवल जानने का प्रयास करेगे बल्कि उनके सिधान्तो और आदर्शो को प्रचारित प्रसारित करेगे जिससे समाज देश और अगली पीढ़ी को मजबूत बनाया जा सकेगा और इस आधुनिकता और लालच की चपेट से लोगो को बचाया जा सकेगा | जय श्री कृष्ण ..

डॉ अजय कुमार मिश्रा

drajaykrmishra@gmail.com



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने