इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बिजली ने लोगो को खूब रुलाया है | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समे मथुरा, वाराणसी गोरखपुर, मेरठ के अलावा प्रदेश के कई जिलो में बिजली कई घंटे गायब रही है | ताज्जुब की बात यह है की बिजली के मीटर तक लाइट आ रही थी | कई लोगो का कहना है की चूँकि चीन के बिजली मीटर लगे है उसे लोगो ने हैक कर लिया था इस लिए ऐसा हुआ है |

जब लोगो ने फोन से कारण जानना चाहा तो बिजली उपकेंद्रों के फोन बंद मिले जबकि शक्ति भवन के पास अनेको लोगो ने जाकर हल्ला मचाया | आला अधिकारी समस्याओं के समाधान में लगे रहे | छानबीन में पता चला कि शक्ति भवन में जहां से स्मार्ट मीटरों की ऑनलाइन निगरानी होती है, वहां से कोई गलत कमांड दब गया था, जिसकी वजह से ऐसी दिक्कत हुई।

तकनीकी जानकारों का कहना है कि प्रदेश में अभी सिर्फ आठ-दस लाख ही स्मार्ट मीटर लगे हैं, इसलिए ग्रिड पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अगर प्रदेश के सभी करीब तीन करोड़ उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर लगे होते तो ग्रिड का फेल होना तय था। हालाँकि समस्या का समाधान कर लिया गया है पर कारणों का डिटेल जानकारी प्राप्त की जा रही है | आपको बता दे की ये अधिकांश मीटर चीन से मगवाये गए थे | ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ईईएसएल और एलएंडटी ने अपने स्टेट हेड को निलंबित कर दिया। 

 

  


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने