जो लोग अपने आसपास और अपने कार्यक्षेत्रों अपने आफिसों मे होने वाली कोरोना जांच और जांच करने वाले कोरोना वारियर्स का मजाक उडाकर उन्हे अपमानित करते है उन्हे अपने नजदीकी कोविड अस्पताल का एक दौरा अवश्य करना चाहिए और देखना चाहिए कि लापरवाही और नजरअंदाजी कितनी खतरनाक है।  अंदर जो मरीज दाखिल होकर इलाज ले रहे है उनके परिजन बाहर खडा होकर इस इंतजार मे है कि कब उनका सगा संबंधी इस बीमारी को हराकर बाहर आएगा और हम उसे अपने साथ घर ले जा पाएगे। 

इसमें मरीज और उसके परिजनों पर जो हृदयाघात जैसी परिस्थिति गुजरती है हम आराम से एसी कमरे मे बैठकर उसका सिर्फ  मजाक उडा सकते है लेकिन उसका अहसास नही कर सकते । जा तन लागे वो तन जाने । ज्ञान देना बहुत आसान है लेकिन वास्तविकता के धरातल पर उतरकर उसका आकलन करना और अपने आपको उस परिस्थिति के अनुसार उसको ढालना  बहुत मुश्किल  है।  काफी कोरोना वारियर्स (डाक्टर, नर्स और अन्य  पैरामेडिकल स्टाफ)  इस लडाई मे अपने प्राणों की बलि दे चुके है और  कोरोना से मरने वाले लोगो की संखया देश मे 40000 पार कर चुकी है लेकिन हम अभी भी मूर्ख  बनकर कुदरत का मजाक उडा रहे है । 

जरा सोचिए अगर आप कोरोना पाजिटिव निकलते है और आपको अस्पताल मे दाखिल कर दिया जाता है तो आप चाहे कितने भी बडे आदमी है ,आपके  पास चाहे कितनी भी धन दौलत हो लेकिन कोई भी आपसे मिलने या आपको दिलासा देने नही आएगा क्यूकि सबको अपनी जान प्यारी है सिर्फ  आपको छोडकर । लोग कितनी आसानी से हमारी बीमारी के बाद हमसे पल्ला झाड़  लेंगे इसका आप अंदाजा भी नही लगा सकते है । 

कृपया किसी का उपहास मत उडाइए और जो लोग आपके लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर आपका इलाज कर रहे है उनका उत्साह वर्धन कीजिए । पूरे विश्व मे अभी तक 20000 से ज्यादा डाक्टर और नर्स कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके है । हालाकि हमारे भारतीय समाज मे एक नर्स  को लोग किस नजर से देखते है और उसे कितना सम्मान देते है यह भी हम लोग अच्छे से जानते है लेकिन एक डाकटर की अनुपस्थिति मे एक नर्स  और पैरामेडिकल स्टाफ किस तरह आपकी जिंदगी बचाने का कार्य  करता है इसका अंदाजा आप नही लगा सकते। 

अस्पताल मे डाकटर आपके आसपास हमेशा मौजूद नही रहता लेकिन एक नर्स  और  पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा मौजूद रहता है और  दुनिया मे कोई भी इंसान छोटा नही होता । इसलिए अगर आपके आसपास कोई जांच करने आता है तो उन्हे संदेह या अपमान की नजर से देखकर उनका उपहास न उडाए क्यूकि अगर हम आज प्रकृति का मजाक उडाएगे तो एक न एक दिन प्रकृति भी हमारा मजाक उठाएगी हमे अपमानित करेगी ।आपकी सुरक्षा सिर्फ  आपके हाथ है ।सुरक्षित रहे सलामत रहे।

जय जय सियाराम।
हेमन्त कुमार शर्मा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने