उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक कोरोना केस पिछले 24 घंटे में लखनऊ में मिले है । इसके पीछे कई कारणों में से एक कारण शहर में टेस्टिंग अधिक होना भी है जिसके पीछे सरकार का उद्देश्य जल्द से जल्द लोगो को इस वायरस से ठीक करना है ।
आज लखनऊ में 664 नए कोरोना संक्रमित मिले है । जबकि 370 लोग इस वायरस से ठीक हुए है । 1 लोग की मृत्यु पिछले 24 घंटे में हुई है । अब तक 5874 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके है । 4806 लोगो का इलाज अभी चल रहा है । अब तक लखनऊ में कुल 125 लोगो की मृत्यु इस वायरस की वजह से हो चुकी है ।
प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ कर 107056 हो गयी है । इनमे से ठीक होने वाले लोगो की संख्या 63402 है जबकि 43654 लोगो का इलाज चल रहा है । 1918 लोग और पिछले 24 घंटे में 63 लोगो की मृत्यु हो गयी है । 24 घंटे में प्रदेश में 75 जिलों में कुल 4658 नए संक्रमित मिले है ।
कुल संक्रमितों में लखनऊ की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत के करीब है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know