प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाता खोलने की शुरुआत किया था जिसका लक्ष्य प्रत्यके व्यक्ति को बैंक और उसकी सेवाओ से जोड़ना था अपने 6 साल की अवधि में इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों की संख्या 40 करोड़ से अधिक हो गयी है अब तक 40.05 करोड़ बैंक खाते इस जनधन योजना के तहत खोले गए है ।
इन बैंक खातों में कुल जमा धनराशि 1.30 लाख करोड़ से अधिक है । इस योजना के तहत खाता धारकों को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, न्यूनतम धनराशि रखने की आवश्यकता नही होती, बैंक प्रत्येक खाता धारकों को 10000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देता है ।
इस बैंक खाते में 2 लाख की दुर्घटना बीमा सुरक्षा भी मिलती है । कुल खोले गए बैंक खाते में 50 प्रतिशत से अधिक बैंक खाते महिलाओं द्वारा खोले गए है । कोरोना वायरस की इस महामारी में सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए उनके बैंक खाते में सीधे 1500 रुपये ट्रांसफर किये थे ।
सरकार कई योजनाओं पर कार्य कर रही है जिसके सफल संचालन में ये खाते महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । यदि आपने अभी तक यह खाता नही खुलवाया है तो नजदीकी बैंक से सम्पर्क कर सकते है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know