समय व्यतीत होने के साथ साथ कोरोना वायरस को लोग अब हल्के में लेने लगे है नतीजन अब उसका प्रभाव कई क्षेत्रो में तेजी से बढ़ने लगा है | आज लखनऊ में नए केस 336 सामने आये | हालाँकि कल के मुकाबले यह संख्या लगभग आधी के करीब है |
प्रशासन और अधिकारीयों के सामूहिक प्रयास की वजह से कोरोना को कुछ हद तक न केवल देश के अलग अलग हिस्सों में नियंत्रित किया है बल्कि लखनऊ में भी नियन्त्रण बढ़ा है | 5504 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है जबकि 4513 लोगो का इलाज इस संक्रमण से अभी भी चल रहा है |
हालाँकि आपको वैश्विक आकडे डरा सकते है एक अध्ययन के मुताबिक दुनियांभर में 5900 लोग प्रतिदिन इस वायरस की वजह से मर रहे है यदि प्रतिघंटे देखा जाये तो यह आकड़ा 247 है यानि की प्रति सेकंड 1 व्यक्ति की मौत इस वायरस से दुनियांभर में हो रही है | दुनियां भर में मौत का अकड़ा 7 लाख के पार जा चूका है |
भारत में इस वायरस की वजह से 40 हजार के करीब लोगो की मौत हो चुकी है | कई विशेषज्ञ इस वायरस से भारत में खतरा बढ़ने की सम्भावना जता रहे है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know