16 अगस्त से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही है ।सरकार ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं । इसके मुताबिक 10 साल से  कम आयु के बच्चे फिलहाल यात्रा नहीं कर सकेंगे ।  इसके साथ ही यात्रियों के लिए मास्‍क पहनना जरूरी कर दिया गया है। सभी श्रद्धालुओं का कोविड 19 टेस्ट होगा नेगेटिव आने के बाद ही दर्शन को जा सकते है ।

सीमित संख्या में घरेलू श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए जाने की इजाजत मिलेगी. रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी ।

प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी । प्रदेश के बाहर से आने वाले मात्र 500 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे । इसके लिए इन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा ।

माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी । सुबह शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में फिलहाल श्रद्धालुओं  को बैठने की इजाजत नहीं होगी ।

भवन में एक साथ 600 से अधिक श्रद्धालुओं से अधिक एक समय मे नही रह सकेंगे ।

माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने