प्रशासन की सतर्कता और लिए गए निर्णय का परिणाम अब दिखने लगा है । कोरोना संक्रमण में आई तेजी कुछ हद तक अब लखनऊ में नियंत्रित होती दिख रही है । सबसे अधिक केस 400 एक दिन मिलने के बाद आज दूसरे दिन भी केस में कमी दिखाई पड़ रही है । आज लखनऊ में 212 नए केस मिले जबकि ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 65 रही है । अभी सक्रिय केस जिनका इलाज चल रहा है वह 2861 है ।
अब तक कुल 4503 लोगो को कोरोना संक्रमण हो चुका है । 1585 लोग बिल्कुल ठीक हो गए है । जबकि इस संक्रमण से मरने वालो की संख्या 57 है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know