लखनऊ शहर को कोरोना पसंद आ गया है लगातार यह केस अब बढ़ रहे है । या प्रदेश की राजधानी होने से लोग राजधानी का अपना वर्चस्व दिखा रहें है।  लगातार केस बढ़ने से आम जनता शासन प्रशासन सबकी मुशिबते बढ़ती जा रही है । स्वास्थ्य सुविधाएं न केवल कम पड़ने लगी है जबकि लोग डरने लगे है । इन सबके बीच वास्तविकता अपनी जगह बनी हुई है । 

आजदिन की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक लखनऊ में 307 नए कोरोना केस सामने आए है जबकि पिछले 24 घंटो में 550 से अधिक नए कोरोना केस सामने आए है ।

गाजियाबाद के बाद लखनऊ में कोरोना केस सर्वाधिक है जिस रप्तार से बढ़ रहा है पहले क्रम पर लखनऊ जल्द आ जायेगा । लोगो को भी अब पहले से अधिक सतर्क रहना पड़ेगा वर्ना कोरोना लखनऊ पर भारी पड़ने वाला है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने