जब देश का प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर बनने को बोलता है तो इसके अनेको मायने होते है । जब देश को आपकी जरूरत होती है तो आपकी काबलियत कम आपकी चाह और कुछ कर गुजरने का जज्बा होना जरूरी होता है । आज अनेको युवा देश के लिए नए नए कार्यविधियों में लगे है ।

पर अगर बात अपने परिवार और रोजगार की किया जाए तो न केवल मैं बल्कि आप मे से अनेको लोग यह जानते हों कि लाखों लोग काम मिलने के इन्तेजार में बेरोजगार बैठे हुए है । ऐसे लोगो को आप अनेको परिवार में देख सकते है । पर कोई भी इस बात को नही सोचता कि  नही करने से अच्छा है कुछ करते रहना । जिससे आपके मन मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा बल्कि परिवार को और देश को सहयोग ।

आपको लग रहा होगा कि ये बाते कहने में आसान है करने में मुश्किल तो चलिये आपके इस बहन से मिलवाते है जिनकी उम्र आप तस्वीर में देखकर आसानी से अंदाजा लगा सकते है । घर से कोसो दूर शहर में आकर यह लकड़ी के डंडे बेच रही है जो गुड़िया पीटने के काम आती है । आपको बता दे गुड़िया पीटना एक त्योहार के रूप में उत्तर प्रदेश के अनेको हिस्सो में मनाया जाता है ।

इस बहन ने अपनी समझ योग्यता के अनुरूप जंगल से लकड़ियों को लाकर समान रूप में काटकर रंग चढ़ा कर आ गयी लखनऊ की फेमस मार्किट डनडैया में बेचने । कीमत रखी मात्र 10 रुपये ।

मेरे आंखों के सामने अनेको लोगो ने इसे खरीद । बिना झिझक बिना शरम, चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी के साथ अपने काम मे लगी हुई है ये बहन । पिछले कुछ दिनों से यहां आकर मंदिर के सामने साइकिल को खडीकरके इसे बेचती है और रात 7 से 8 के बाद अपने घर वापस चली जाती है ।

मैने नाम जानने की कोशिश की तो बोली भाई नाम मे क्या रखा है मेरा काम ही मेरा नाम है । मैं पढ़ाई कर रही हूं, मोदी जी के आव्हान पर इस काम को भी कर रही हूं जिससे मुझे आय मिल जाती है और शायद देश के आत्मनिर्भर बनाने में मैं थोड़ी मदद कर पाती हूँ ।

आज लाखो युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए । ऐसे युवा जो अपने समय का सही उपयोग नही कर रहे बल्कि रोजगार की प्रतीक्षा में अपना कीमती समय व्यतीत कर रहें है ।

सच है महिलाएं न केवल हम सबसे अधिक श्रेष्ठ है बल्कि आज भी अनेको लोगो के लिए सजीव उदाहरण भी है ।
मेरा निवेदन आप सबसे यह है कि इस लेख को उन लोगो तक जरूर पहुचाये जो रोज़गार की प्रतीक्षा में अपना कीमती समय खो रहे है ।

यह तस्वीर अपने कैमरे से लखनऊ में आज शाम खिंची गयी है और वास्तविक विवरण के आधार पर यह पूरा लेख है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने