खुशखबरी जिलाधिकारी लखनऊ ने बड़ी घोषणा की है यह घोषणा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहायक होगी । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी कर दिया है कि लखनऊ जिले के सभी निवासी जिनमे कोरोना के लक्षण हो वो अपना कोरोना का एंटीजन टेस्ट बिना किसी शुल्क के करा सकेंगे । यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।

अब लखनऊ के सभी निवासी यदि कोरोना का लक्षण उनमे दिखता है तो अपना टेस्ट करवा सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के दिये । इस निर्णय से गरीबो को अत्यधिक सहयोग मिलेगा । इसके लिए आई डी प्रूफ अपने पास रखना पड़ेगा । इसके अतिरिक्त लखनऊ के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन टेस्ट करने की व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही है आने वाले कुछ दिनों में एंटीजन की न्यूनतम 500 लोगो का टेस्ट प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर होगा । अस्पतालों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है ।

जिलाधिकारी के इस निणर्य से राजधानी में लोगो को काफी राहत मिलेगी साथ ही संक्रमण को रोकने में भी आसानी होगी । आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण राजधानी में तेजी से बढ़ा है जिसे रोकने के लिए सरकार के साथ 2 जिलाधिकारी लखनऊ ने कठोर निर्णय लिए है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने