लखनऊ

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर खुद की जान की परवाह किये बिना कमिश्नरेट पुलिस बखूबी निभा रही अपनी ज़िम्मेदारी।

पुलिस टीम पर कोरोना संकट टूटने के बाद भी सड़को पर पुलिस मुस्तैद आ रही नज़र।

एडीसीपी वेस्ट श्याम नारायण सिंह वा एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी मय पुलिस टीम के साथ थाना चौक अंतर्गत रूमी गेट चौकी पर खुद मोर्चा संभाले आ रहे नज़र।

थाना वज़ीरगंज थाना ठाकुरगंज के बाद एडीसीपी और एसीपी पहुंचे थाना चौक की रूमी गेट चौकी।

रूमी गेट चौकी पर चेकिंग अभियान के तहत अनावश्यक घूमने वालो के कटवाए चालान वा साथ ही दी अनावश्यक बाहर ना घूमने की चेतावनी।

कोरोना महामारी से पुलिस टीम वा जनता को एडीसीपी वा एसीपी ने सुरक्षित वा सतर्क रहने की अपील भी की।

CP सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर वेस्ट जोन में पुलिस टीम लगातार मुस्तैद आ रही नज़र।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने