लखनऊKGMU में कोरोना मरीजों की भरमारहो गयी है । सैकड़ों मरीजों के पहुंचने से वहां के डॉक्टर भयभीत है ।
मरीजी भर्ती होने के लिए KGMU पहुंचे हुए है । कोरोना मरीजों से OPD हॉल खचाखच भरा हुआ है ।
इसे देखकर KGMU का चिकित्सा स्टाफ बेहद घबराया हुआ है । डॉक्टरों और स्टाफ पर संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है । अस्पताल से बाहर तक लगी है पॉजिटिव मरीजों की भीड़ । लोगो को इलाज/भर्ती करने के लिए की जा रही है व्यवस्था ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know