बिना मास्क घूमने वालों से वसूला एक लाख
-उलंघन करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
हरदोई। जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग गंभीर हो गया है और मास्क न पहनकर घूमने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर 64 लोगों के ई-चालान किए गए हैं।
पुलिस कर्मियों और डाककर्मी लगातार संक्रमित निकल रहे हैं। जिले में 363 लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसको गंभीरता से देखते हुए पुलिस विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिले में 395 लोगों के मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर चालान किया गया है। इस कार्रवाई में एक लाख आठ सौ चालिस रुपये का जुर्माना वसूला है। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर 64 लोगों के ई-चालान काट कर 38 सौ का शुक्ल वसूला गया है।
48 अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस ने सोमवार को अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know