यदि आप नया घर बनवाने की सोच रहें है तो यह खबर आपके लिए है | अब आपके पॉकेट पर घर बनवाने का भार बढ़ने वाला है | उत्तर प्रदेश में खदान बंद होने से मोरंग और बालू की कीमते में तेजी आई है | जून माह के अंत तक जो मौरंग प्रति घन फुट 70 रुपये में मिल रही थी अब उसकी कीमतें 85 से 90 रुपये घनफुट पहुंच गई हैं जबकि बालू की कीमते 20 रूपये घन फूट से बढ़कर 30 रूपये घन फूट हो गयी है |
जिस तरह से मांग बढ़ रही है इससे मोरंग का दाम 100 घन फूट और बालू का दाम 40 रूपये घन फूट पहुचने की पूरी सम्भावना है ऐसे में बेहतर यही होगा की अप थोडा इन्तेजार कर लीजिये |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know