जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को
सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रिंसिपल के साथ बैठक करके यह निर्देश जारी
किया है की लखनऊ के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को कोविड हेल्प डेस्क बनाना
अनिवार्य है | इसके लिए हेल्पडेस्क में साबुन, सैनिटाइजर, थर्मल
स्क्रीनिंग, हैंडवास, आगंतुक रजिस्टर की समुचित व्यवस्था सभी स्कूलों
को करनी होगी | किसी भी आने वाले व्यक्ति का उस रजिस्टर में रिकॉर्ड लिखना जरुरी
है |
डीआईएसओने यह कहा है की सभी स्कूलों को अपनी चलाई जा रही
ऑनलाइन क्लासेज का विवरण देना होगा साथ ही ऐसे विद्यार्थियों की लिस्ट भी देनी
होगी जो संसाधनों के आभाव में ऑनलाइन पढ़ाई नही कर पा रहे है | स्कूल के लिए
निर्देश यह भी है की ऐसे बच्चो को पियर ग्रुप से जोड़ा जाये जिससे बच्चे अपने
मित्रो और साथ पढ़ने वाले छात्रो से कोर्स के बारे में नियमित जानकारी प्राप्त कर
सकें | डीआईएसओने यह भी कहा है की सभी स्कूल सेवा निवृत्त शिक्षको का भी सहारा ले
जिससे 10 और 12 के छात्रो के लिए पढ़ाई का विडियो कंटेंट बनाया जा सकें और छात्रो
के हित में स्वयं प्रभा चैनल पर ये विडियो प्रसारित किया जायेगा |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know