एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, थाने और बैरक हुए सैनिटाइज
-संक्रमण को रोकने पुलिस विभाग उठा रहा व्यापक कदम
हरदोई। पुलिस कर्मियों में बढ़ रहे संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पुलिस कार्यालय, सरकारी आवासों, थानों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही सोमवार को पुलिस कार्यालय बंद रखकर संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन कराकर जांच कराई जा रही है। जिससे पुलिस कर्मी संक्रमण से बचे रहें। रविवार की देर रात एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति भी बनाई है।
मंझिला थाना क्षेत्र में सबसे पहले 26 जून को पहला डायल 112 पुलिस कर्मी पॉजिटिव निकला था। इसके बाद उसके संपर्क में आए दो अन्य कर्मी पॉजिटिव आए। इसके बाद से लगातार पुलिस कर्मियों कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वहीं सीओ हरियावां की कोरोना से मौत के बाद से पूरे विभाग में खलबली मच गई है। रविवार की रात एसपी अमित कुमार ने एएसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कोरोना से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए रणनीति तैयार की। विभाग इसकी भी जांच कराएगा कि आखिर पुलिस कर्मी संक्रमित कैसे हुए हैं। इसके बाद सोमवार को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन आवास, एसपी कार्यालय, सीओ कार्यालय, थाना, आवास, बैरक आदि को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन करते हुए उनकी जांच कराई गई। पुलिस विभाग को संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मास्क और ग्लब्स न पहनने पर होगी कार्रवाई: बैठक में एसपी ने आदेश दिए है कि सभी पुलिस कर्मी मास्क और ग्लब्स पहनकर ही ड्यूटी करेंगे। अगर कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क और ग्लब्स के ड्यूटी करता नजर आया तो उस पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही थाना प्रभारी को भी चेतावनी दी जाएगी।
संक्रमण फैलने के बाद जागा डाक विभाग: डाकघर में पहला कर्मी संक्रमित होने के बाद विभाग की लापरवाही रही और कार्यालय को सील नहीं कराया गया। जिसके बाद लगातार डाकघर कर्मी संक्रमित मिलते रहे। अब तक डाकघर में 18 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। डेढ़ दर्जन संक्रमित निकलने के बाद डाक विभाग जागा और सोमवार को कार्यालय सैनिटाइज कराकर सील करा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know