उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही यह घोषणा की थीं कि इस साल जेल में राखी नही बाधी जाएगी । यह निर्णय कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लिया था ।

अब सरकार ने यह निर्णय लिया है जिससे कोरोना के समय मे भी कैदियों की कलाई राखी बिना सुनी नही रहेगी । अब प्रशासन ने यह व्यवस्था की है कि जेलों के गेट पर विशेष हेल्प डेस्क बनाये गए हैं, जहां बहनें लिफ़ाफे मे बंदी का नाम लिखकर राखी रोली अक्षत के साथ 1 अगस्त 2020 तक जमा कर सकती हैं ।

 मिठाई नही जमा किया जा सकता है क्योंकि प्रशासन ने बन्दियों को विशेष भोजन स्वयं उस दिन खिलायेगा ।

-आनंद कुमार 
  DG जेल

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने