उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनेको उपाय किया है जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण से लेकर कई बड़े निर्णय शामिल है | प्रदेश सरकार ने कल से नई शुरुआत की है इसके तहत प्रत्येक क्षेत्र में एंटीजन कोरोना टेस्ट होगा जिसमे कोई भी लखनऊ का नागरिक शामिल हो कर टेस्ट करा सकता है | इसके लिए निर्धारित समय सुबह 10 से 2 बजे का समय निर्धारित किया गया है | इसे मोबिलिटी वैन के जरिये किया जा रहा है | यदि आप में कोई लक्षण दीखते है तो आप आसानी से यहाँ अपनी जाँच करा सकते है वो भी फ्री |

कल जिन क्षेत्रो में जाँच की जाएगी उसका विवरण निचे है :-

जेसी बोस-दयानिधान पार्क
मशकगंज वजीरगंज-सिटी स्टेशन के पास
रानी लक्ष्मीबाई-झंडेवाला पार्क अमीनाबाद
कुंवर ज्योति प्रसाद-बाथम चौराहा पार्षद कार्यालय राजाजीपुरम
हरदीन राय-मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम
लेबर कॉलोनी-शहनाई गेस्ट हाउस राजाजीपुरम
फैजुल्लागंज प्रथम-पार्षद कार्यालय सेमरा गौढ़ी
फैजुल्लागंज द्वितीय-सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चौकी
फैजुल्लागंज तृतीय-सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चौकी
फैजुल्लागंज चतुर्थ-सामुदायिक केंद्र रहीम नगर डुडौली
कॉल्विन कॉलेज-कल्याण मंडप 
निशातगंज-फूलवाला पार्क न्यू हैदराबाद
केसरी खेड़ा-कनौसी पुल के नीचे
चित्रगुप्त नगर-ट्रैफिक पार्क
आलमनगर-आंबेडकर पार्क
हैदरगंज प्रथम-एग्जान स्कूल के पास
हैदरगंज द्वितीय-बुद्धेश्वर मंदिर परिसर
हैदरगंज तृतीय-तिकोनिया पार्क चौराहा
इस्माइलगंज प्रथम-इंदिरा नगर सेक्टर नौ में मकान नंबर 914 के निकट मंदिर के पास
इस्माइलगंज द्वितीय-नगर निगम डिग्री कालेज सुरेंद्र नगर
मैथिलीशरण गुप्त-आवास विकास पार्किंग गीता वस्त्रालय के सामने
शारदा नगर प्रथम-सामुदायिक भवन पीडब्लूडी रोड
शारदा नगर द्वितीय-आवासीय स्कूल के पास
खरिका-रामभरोसे स्कूल तेलीबाग 

आज जिन क्षेत्रो में कोरोना का एंटीजन जाँच हुई उनका विवरण निचे दिया गया है | लोग भरी मात्रा में आकार अपना टेस्ट करा रहें है और निश्चित हो रहें है | सरकार की यह मुहीम सफल होती है तो और तेजी से ये जाँच की जा सकती है |

बाबू बनारसी दास-पुराना किला पार्क
महात्मा गांधी-मुरली नगर पार्क
लालकुआं-लालकुआं चौराहे के पास पुल के नीचे
चंद्रभानु गुप्त मोती-तिकोना पार्क मोती लाल नेहरू नगर
ऐशबाग-रामलीला मैदान
राजेंद्र नगर-कल्याण मंडप
डालीगंज निराला नगर-पार्षद कार्यालय लईया मंडी डालीगंज
जय शंकर प्रसाद-सीएचसी नेहरू बाल वाटिका
मनकामेश्वर-पार्षद कार्यालय
कदम रसूल-पार्षद कार्यालय
राजीव गांधी प्रथम-सामुदायिक केंद्र विवेक खंड- दो
राजीव गांधी द्वितीय-मनीषा मंदिर स्टेडियम विराम खंड
रामजीलाल सरदार पटेल-बारातघर सिंगार नगर
ओम नगर-पीएससी
गुरुनानक नगर-महामंग्लेश्वर पार्क इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने
चौक बाजारी कालीजी-लोहिया पार्क चौक
हुसैनाबाद-पिक्चर गैलरी पार्क
दौलतगंज-गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास
शंकरपुरवा प्रथम-रैनबो पब्लिक स्कूल कन्हैया नगर
शंकरपुरवा द्वितीय-एसआर पब्लिक स्कूल
बाबू जगजीवन राम-आरएस एकेडमी सेक्टर 16 इंदिरा नगर
हिंद नगर-नेबरहुड  पार्क सेक्टर डी
विद्यावती द्वितीय-खजाना मार्केट
विद्यावती तृतीय-अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स






Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने