बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है । उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है ।
एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । प्रतिदिन एक लाख से अधिक टेस्ट निरन्तर होंगे,आर0टी0पी0सी0आर0 से
40 हजार टेस्ट तथा रैपिड एण्टीजन टेस्ट विधि से 65 हजार टेस्ट प्रतिदिन किये जायेगे ।
निदेशक, एस0जी0पी0जी0आई0 को कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, झांसी तथा गोरखपुर के मेडिकल काॅलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी । जनपद लखनऊ में आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एक टीम गठित की जाएगा ।
काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्वे कार्य तथा कोविड संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों के एण्टीजेन टेस्ट की व्यवस्था का प्रभावी संचालन जारी रखा जाएगा । प्रत्येक जनपद में एल-2 कोविड अस्पताल स्थापित किया जाएगा, इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी नामित जल्द किये जायेंगे ।
‘108’ एम्बुलेंस सेवा की 50 प्रतिशत एम्बुलेंस कोविड मरीजों के लिए तथा शेष 50 प्रतिशत नाॅन-कोविड मरीेजों के लिए उपयोग होगी । सर्विलान्स कार्य हेतु आवश्यकतानुसार वाहनों की व्यवस्था की जाएगी । बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर के बाल रोग चिकित्सा संस्थान को 15 अगस्त, 2020 तक प्रत्येक दशा में तैयार करने के निर्देश योगी जी ने दिए है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know