उत्तर प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है की कोरोना वायरस के कम लक्षण वाले लोग अब अपना इलाज होटल में रह कर करा सकते है | ये लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनमे सामान्य लक्षण है और होटल का खर्च वहन कर सकते है | कोरोना वायरस की बढ़ती संक्रमण संख्या को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है |

लखनऊ में होटलों को covid इलाज के लिए तब्दील किया जा रहा है | जिन होटल्स के पास 100 बेड है उन्हें पहले वरीयता दी जाएगी जिसमे से कम से कम 50 बेड को इलाज के लिए रेडी रखना पड़ेगा |

एक बेड रूम के 2000 रूपये और दो बेड रूम के 2400 रूपये भुगतान करना पड़ेगा जिसमे नाश्ता और भोजन का खर्च शामिल है | होटल में आने वाले दिन से लेकर जाने वाले दिन तक का भुगतान व्यक्ति को करना पड़ेगा | कई होटलों के बेड रूम को सरकार ने सुरक्षित रखा हुआ है सरकारी कर्मचारियों के लिए |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने