क्या आपको पता है आज क्या खास है नही? तो चलिए हम बताते है आज क्या खास है । आज है पेरेंट्स डे (Parents Day). आप अपने माता-पिता को आज अपने प्यार,भावना, विचार, उनके द्वारा किये गए संघर्ष, आपके लिए किए जा रहे अच्छे कार्य, मार्गदर्शन, परवरिश, शिक्षा, संस्कार हेतु आप अपना आभार व्यक्त करके उनके गर्व को बढ़ा सकते है । सभी मा बाप अपने बच्चों के प्यार को पाना चाहते है फिर चाहे बच्चे की उम्र 5 वर्ष हो या 50 वर्ष । तो देर कोस बात की आजके दिन को स्पेशल बनाइये और अपने पैरेंट्स को धन्यवाद दीजिये जीवन में आपको बहुत कुछ देने के लिए ।

आपको बता दे कि जुलाई माह के चौथे रविवार को राष्ट्रीय पेरेंट्स डे मनाया जाता है । 2020 जुलाई के चौथ रविवार आज है । यह अस्तित्व में 1994 में अमेरिका में आया था अब दुनियां के कई देश इसे मना रहे है ।

अब आप सोच रहे होंगे कि पैरेंट डे कैसे मनाए तो आपको हम बताना चाहेंगे कि हमारे देश की संस्कृति औऱ व्यवहार कार्य इतने सरल है कि माँ बाप का दिल आसानी से जीत लिया जाए । सबसे पहले अपने माँ बाप के चरणों को स्पर्श कीजिये और उनके साथ समय व्यतीत करिये उनकी बातों को सुनिए समस्याओं को दूर करने का प्रयास करिये, उनकी इच्छाओं की पूर्ति करिये जिससे उनकी खुशियां कई गुना बढ़ जाएगी । आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर उनका पसंदीदा समान भी दे सकते है ।

हमारे सभी पाठक बंधुओ को राष्ट्रीय पेरेंट्स डे की हार्दिक बधाई । जुड़े रहिये परिवार से, क्योंकि वही आपकी खुशियां है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने