लखनऊ के प्राचीन और फेमस चौराहे का नाम अब बदल गया है | आपको बता दे की प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई की याद में अटल चौराहा नामकरण किया गया था | लखनऊ नगर निगम ने श्री लालजी टंडन के लखनऊ में किये गए विकास का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के चौक चौराहे का नाम बदल कर लाल जी टंडन चौराहा कर दिया है | हरदोई रोड से चौक चौराहे की सड़क भी लाल जी टंडन मार्ग से जानी जाएगी |
आपको बता दे की राजस्थान के राज्यपाल थे लाल जी टंडन और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी थे | लखनऊ से कई बार चुनाव जीते हुए थे और अनेको विकास कार्य उन्होंने लखनऊ के लिए किया हुआ है | कई दिनों के इलाज के दौरान इनकी मृत्यु मेदंता होस्पिटल लखनऊ में हो गयी थी | आशुतोष टंडन इनके बेटे है और उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पद पर है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know