नरेन्द्र मोदी के अयोध्या
में राममंदिर की भूमिपूजन के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
अयोध्या जाकर राम जी के दर्शन किया और मंदिर के विषय में महत्वपूर्ण बाते आज कही
है वह है |
राम मंदिर निर्माण आंदोलन से देश में सारे भेद खत्म हुए
अयोध्या का देश और दुनिया में प्रभाव है
अयोध्या के लिए 5 सौ वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है
हमारा प्रयास होना चाहिए कि 3 दिनों तक सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ कराया जाए
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम हो
हमे कोरोना के नियम का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को भव्य
करना है
दुनिया अयोध्या की ओर देख रही है
अयोध्या को देश औऱ दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे
स्वच्छता का विशेष अभियान 3 अगस्त तक चले, मानो दिवाली के पहले का स्वच्छता अभियान हो
4 और 5 की रात्रि को दिपोत्सव का कार्यक्रम हो। हर घर, हर मन्दिर पुरी अयोध्या में दीपोत्सव हो
अयोध्या की कल्पना दीपावली के बिना नहीं की जा सकती
हमें आगे बढ़ना है,किसी का खंडन नहीं करना है, अयोध्या की
पहचान को कायम करना हमारा लक्ष्य और 5 अगस्त का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा।
उत्तर प्रदेश के उप
मुख्यमंत्री केशव मौर्या भी अयोध्या का दर्शन हाल ही में कर वहा तैयारियों का
जायजा लिया | अयोध्या में तैयारी जोरो पर है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know