यदि किसी को कोरोना वायरस संक्रमण होता है तो न केवल अस पास के लोग बल्कि घर तक के सदस्य कई दिनों तक दूरी बना लेते है । कई मामलों में तो लोग ठीक होने के बाद भी दूरी बनाए रहते है । वजह अंदर विद्यमान डर ।

पर अब एक ऐसी बात सामने आ रही है जिसकी वजह से लोग दूरी बनाना अब कम कर देंगे । जी हां यह बात एक स्टडी में प्रमाणित भी हुई है । संक्रमित व्यक्ति 9 दिनों के पश्चात संक्रमण नही फैला सकता क्योंकि संक्रमण उस समय उसके शरीर से दूसरे में फैलने की अवस्था मे नही रहता । यानी कि आपको 9 दिनों तक संक्रमण वाले व्यक्ति से दूरी बनानी है । 

यह बात हम नही कह रहे बल्कि ब्रिटेन की एक शोध से सामने आया है । ब्रिटेन में 79 अलग अलग शोधों में यह खुलासा हुआ है की कोरोना संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के 9 दिनों पश्चात संक्रमण फैला नही सकता । शोधों के अनुसार 9 दिन के पश्चात कान पर नर्व पर और दिल पर कोरोना का असर रहता है लेकिन मरीज संक्रमण फैलाने की स्थिति में नही रहता । यानी कि अब किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से 9 दिन तक दूरी अत्यंत जरूरी है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने