दो दिनों की थोड़ी राहत के बाद आज कोरोना ने अपनी स्पीड फिर बढ़ा दी है आज 485 कोरोना संक्रमित लखनऊ में मिले है | एल डी ए कर्मचारी की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है | नगर निगम ज़ोन 6 में राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | अब तक लखनऊ में कुल 3243 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 4180 लोगो का इलाज चल रहा है | कुल संख्या लखनऊ की 7515 हो गयी है | 92 लोग कोरोना से हार चुके है उनकी मौत हो गयी है |

लखनऊ में कोरोना संक्रमण की गति से लोगो के साथ साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय है | कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आज लखनऊ में 600 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है | लखनऊ में अब कन्टेनमेंट ज़ोन की संख्या 1076 हो चुकी है |

हलाकि कोरोना संक्रमण में वृद्धि होने के साथ साथ ठीक होने वाले लोगो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है | पहले की अपेक्षा अब सरकार ने कई परिवर्तन भी किये है जिसमे कम लक्षण वाले लोगो को घर पर रहने की छुट भी दी जा रही है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने