दो दिनों की कम संक्रमण की रफ़्तार के बाद लखनऊ में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है | आज लखनऊ में 310 नए कोरोना केस आये है | शहर के इंदिरानगर, मालिहाबाद, गोमतीनगर, जानकीपुरम, राजाजी पुरम, सरोजनी नगर, महानगर, रकाब गंज, आलमबागमें संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है | इन सबके अतिरिक्त लखनऊ का एक एरिया ऐसा है जहा सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है आज वह 47 नए केस कोरोना के मिले है | यह एरिया है आशियाना |

पिछले 24 घंटो में 118 कोरोना रोगी ठीक हुए है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया | आजतक कुल 1703  लोग राजधानी में कोरोना से सही हो चुके है | पिछले 24 घंटो में 5 लोगो की मौत कोरोना वायरस से हुई है | जबकि अबतक कुल 62 लोगो को कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी में जान गवानी पड़ी है | अब तक 3048 कुल कोरोना रोगी का इलाज लखनऊ में चल रहा है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने