मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने कोरोना वायरस के तेजी बढ़ते संक्रमण और सरकारी अस्पतालों में बेड भरने की वजह से लखनऊ के निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए पूर्णरूप से अथवा इन अस्पतालों के भवन/परिसर को आंशिक रूप से अधिसूचित अधिगृहित करने का आदेश पारित करने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र दिया है । लखनऊ में भारी संख्या में निजी अस्पताल है जिनमे से मात्र 6 अस्पतालों के लिए नाम सहित आदेश पारित करने हेतु पत्र दिया गया है।
इसमें शामिल है गोमती नगर के दो अस्पताल चंदन हॉस्पिटल और सहारा हॉस्पिटल है । दुबग्गा में स्थित चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मेदांता हॉस्पिटल अशोक मार्ग लखनऊ, अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल कानपुर रोड, और रीजेंसी हॉस्पिटल खुर्रमनगर, रिंगरोड । इस तरह कुल 6 अस्पतालों के नाम जारी लिस्ट में है ।
जिलाधिकारी लखनऊ इस संदर्भ में जल्द घोषणा कर सकते है । आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहले ही घोषणा किया था कि जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को अधिग्रहित करेंगे । कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या की वजह से यह निर्णय लिया गया है । ये 6 अस्पताल शहर के प्रमुख अस्पतालों में से है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know