उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है | स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती चली जा रही है | कोरोना की बढ़ने की गति को देख कर आप भी चौक जायेगे | यदि अभी इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति लोगो को विचलित कर सकती है | आइये देखते है ..
कोरोना संक्रमण की स्थिति :-
11 मार्च 2020 से लेकर 27 जून 2020 की कुल 106 दिनों की अवधि में लखनऊ में कोरोना की संख्या 1000 थी | यानि की 106 दिनों की की अवधि में यह संख्या पहुच पाई |
28 जून 2020 से लेकर 10 जुलाई 2020 की मात्र 13 दिनों की अवधि में कोरोना संक्रमण 1000 संख्या तक पंहुचा यानि की 13 दिनों में 1000 केस जो इसके पहले 106 दिनों में हुआ था | 11 मार्च 2020 से 10 जुलाई 2020 तक कुल संख्या 2000 थी |
11 जुलाई 2020 से लेकर 16 जुलाई 2020 यानि मात्र 6 दिनों में यह कोरोना संक्रमण की संख्या 1000 पहुची यानि की मात्र 6 दिनों में यह संख्या 1000 के पास पहुच गयी है | 1 मार्च 2020 से 16 जुलाई 2020 तक कुल संख्या 3000 थी |
कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगो की संख्या :-
मार्च 2020 माह की अवधि में कोरोना से लखनऊ में किसी की मौत नहीं हुई थी |
अप्रैल 2020 में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या मात्र 1 थी
मई 2020 में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 3 थी |
जून 2020 में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 16 थी |
जुलाई माह में 16 जुलाई 2020 तक, कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 23 रही है |
ये आकडे लखनऊ जिले के लिए कोरोना को खतरे की घंटी का संकेत दे रहे है | जरूरत है तो सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करने की अन्यथा की परिस्थति में परिणाम बेहद गंभीर हो सकते है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know