उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज सामनेें आ रहें है | लखनऊ शहर में गुरुवार को 76 नए मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं। सीएमओ दफ्तर से मात्र 51 मरीजों की जानकारी ही अभी तक बताई जा सकी । अन्य मरीजों के क्षेत्रो का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।
आज राजधानी लखनऊ में 51 नए केस कोरोना वायरस के मिले है | लखनऊ के पुलिस लाइन, 102 एम्बुलेंस दफ्तर, आर.पी.ऍफ़ जवानो में कोरोना संक्रमण पाया गया है | गोमती नगर, वृन्दावन योजना, इंद्रा नगर, एलडीए कॉलोनी, जानकीपुरम, राजाजी पुरम, नारद गंज, जेटा रोड, डालीगंज, निराला नगर, अलीगंज, कल्याणपुर, तेलीबाग, बालागंज, मेंहदीगंज, आलमबाग क्षेत्रो में नए मरीज सामने आये है ।
राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद के अमानीगंज निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गयी, जबकि दूसरी मौत लखनऊ निवासी 56 वर्षीय पुरुष की है । ये 8 जुलाई से केजीएमयू में भर्ती थे, गुरुवार को इनकी मौत हो गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know