लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की महामरी के चलते अनेको निर्णय लिए है जिससे कई महत्वपूर्ण त्यौहार भी प्रभावित हुए है | पर सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षा बंधन को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है की कल से लेकर 5 अगस्त 2020 तक 5 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन पुरे प्रदेश में होगा जिससे रक्षा बंधन के त्यौहार को सरल रूप से मनाया जा सके |

लखनऊ से 565 साधारण बसें और ७० एसी बसें चलेगी | रक्षा बंधन सावन के आखिरी दिन में पड़ रहा है | साधारण बसों में यात्रा के लिए काउंटर पर जाकर बुकिंग की जा सकती है जबकि एसी बसों के लिए बुकिंग पहले से ऑनलाइन करानी होगी | सरकार और परिवहन विभाग ने सोशल दुरी और मास्क के नियमो के पालन हेतु सारी कार्यवाही पूरी कर ली है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने